सफाई एजेंसी की राशि कटौती कर करें भुगतान : प्रमंडलीय आयुक्त
डॉ. भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास में गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति है। छात्रावास के शौचालय बंद हैं, छात्रों के लिए साइकिल शेड नहीं है, और बिजली की व्यवस्था भी खराब है। प्रमंडलीय आयुक्त ने सफाई...

छात्रावास परिसर में गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति है। बच्चों के कमरे में मकड़ी का जाला है। इधर-उधर ईंट-बालू का ढेर लगा हुआ है। छात्रावास परिसर में साफ-सफाई को लेकर आउट सोर्सिंग एजेंसी सजग नहीं है। ऐसे में सफाई एजेंसी का राशि कटौती कर भुगतान करें। उक्त निर्देश गुरुवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर कल्याण छात्रावास व ज्योतिबा फूले छात्रावास रामपुर का निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने दिया। प्रमंडलीय आयुक्त के निरीक्षण में कई विसंगति सामने आयी है। छात्रावास के पीछे स्थित शौचालय बंद है। छात्रों को साइकिल रखने के लिए शेड नहीं है। बिजली का ट्रांसफार्मर पुराना है और बिजली का तार जहां-तहां लटका है। सोलर लाइट भी काम नहीं कर रही है। ओपन जिम की स्थिति भी ठीक नहीं है। आंबेडकर कल्याण छात्रावास रामपुर-1 का भवन पुराना है। रंग-रोगन, मरम्मत कराने, अतिरिक्त किचेन रूम, डाइनिंग हॉल और पुस्तकालय की आवश्यकता है। इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।