Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInspection Reveals Closed Panchayat Government Buildings in Barachatti

निरीक्षण में बंद मिले पंचायत सरकार भवन

जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ अभिषेक कुमार आशीष ने बाराचट्टी के बजरकर और शर्मा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। दोनों भवन बंद पाए गए और कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लापरवाही माना गया। ड्यूटी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 24 Dec 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

जिला प्रशासन के निर्देश पर बाराचट्टी के बजरकर और शर्मा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण बीडीओ अभिषेक कुमार आशीष ने किया। निरीक्षण के दौरान दोनों पंचायत सरकार भवन बंद पाए गए। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि दोनों पंचायत सरकार भवन के मुख्य गेट पर ताला बंद था और एक भी कर्मचारी नहीं थे। पंचायत सरकार भवन पर कर्मचारियों का न रहना घोर लापरवाही का परिचायक है। ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को भी जांच के दौरान भलुआ का पंचायत सरकार भवन बंद पाया गया था। पिछले दिनों जिलाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन को फंक्शनल बनाने की कवायद के तहत विशेष निर्देश जारी किए गए थे। इस दौरान कर्मचारियों को बताया गया था कि वो पंचायत सरकार भवन पर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि लोगों को बेवजह प्रखंड कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें