Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाInduction Meet for MBA and BBM Students at Gaya College Emphasizing Discipline and Career Success

कॅरियर बनाने के लिए अनुशासन और कठोर परिश्रम करना जरूरी : प्राचार्य

गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग ने 2024-25 सत्र के एमबीए और बीबीएम विद्यार्थियों के लिए एक इंडक्शन मीट का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र ने छात्रों को प्रबंधन विभाग और शैक्षणिक जीवन की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 Oct 2024 07:34 PM
share Share

गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग की ओर से गुरुवार को सत्र 2024-25 के एमबीए व बीबीएम के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र व अन्य दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों को प्रबंधन विभाग, और उनके आगामी शैक्षणिक जीवन की रूपरेखा से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि कॅरियर बनाने के लिए विद्यार्थियों को अनुशासन और कठोर परिश्रम करने की जरूरत है। प्राचार्य ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास, शैक्षणिक उत्कृष्टता और कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. अम्बरीष नारायण ने विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों, विभागीय सुविधाओं, पाठ्यक्रम संरचना और विद्यार्थियों को उनके व्यक्तिगत विकास के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रबंधन शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को सीखने और नेतृत्व कौशल विकसित करने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही, प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और एक सफल कैरियर बनाने के लिए विद्यार्थियों को अनुशासन और कठोर परिश्रम की आवश्यकताओं पर भी बल दिया।

इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. महेश्वर यादव, डॉ. सुशांत मुखर्जी, डॉ. फ़ारुख हयात, अमृता सिन्हा, अजीत राज, सुजीत पाठक आदि शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रबंधन विभाग के प्रभा शंकर दयाल, आईटी नोडल अमरजीत कुमार सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी शाहिदा ईमाम, सैयद खान, कामिनी देवी, उमेश कुमार तथा शीला आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें