Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIndian Student Prasad Panda Selected for Prestigious Khurana Program for Scholars 2025

सीयूएसबी: श्री प्रसाद पांडा खुराना रिसर्च स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र प्रसाद पांडा को खुराना प्रोग्राम फॉर स्कॉलर्स - 2025 के लिए चुना गया है। यह कार्यक्रम भारत सरकार और आईयूएसएसटीएफ द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 Feb 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
सीयूएसबी: श्री प्रसाद पांडा खुराना रिसर्च स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयनित

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के छात्र श्री प्रसाद पांडा को प्रतिष्ठित खुराना प्रोग्राम फॉर स्कॉलर्स - 2025 के लिए चयनित किया गया है। यह डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, भारत सरकार, इंडो-यू.एस. साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम (आईयूएसएसटीएफ) और डब्ल्यूआईएनस्टेप फॉरवर्ड की ओर से संयुक्त रूप से दिया जाने वाला एक अत्यधिक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम है। यह यूएसए के विश्व स्तरीय प्रयोगशाला में 2025 की गर्मियों में 10-12 सप्ताह की अवधि के लिए पूरी तरह से वित्त पोषित इंटर्नशिप है। सीयूएसबी के छात्र श्री प्रसाद साक्षात्कार सहित कठोर चयन प्रक्रिया के बाद पूरे भारत से चुने गए 75 उम्मीदवारों में से एक हैं। चयनित उम्मीदवार पूरे भारत से शीर्ष 1 फीसदी छात्रों की श्रेणी में आते हैं। मालूम हो कि, डॉ. सैफ अहमद, ट्रांसलेशनल न्यूरोसाइंस विभाग, बैरो न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, फीनिक्स (एरिजोना), यूएसए ने आवेदन प्रक्रिया के तहत प्रसाद पांडा को अपना समर्थन पत्र दिया है। डॉ. सैफ न्यूरोइंफ्लेमेशन के क्षेत्र में शोध में प्रो. रिजवानुल हक के सहयोगी हैं। प्रसाद पांडा न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में शोध करना चाहते हैं। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत प्रसाद पांडा को 3000 अमेरिकी डॉलर की छात्रवृति के साथ स्वास्थ्य बीमा के रूप में 600 अमेरिकी डॉलर और यात्रा भत्ता के लिए 2500 अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया जाएगा। अमेरिका में उनके मेंटर उनके वीजा और आवास का खर्च वहन करेंगे। इस उपलब्धि के लिए प्रसाद पांडा को सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, स्कूल ऑफ अर्थ बायोलॉजिकल एंड एनवायरमेंटल साइंसेज के डीन प्रो. रिजवानुल हक, बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार, मेंटर टीचर डॉ. जावेद अहसन ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें