Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIndian Railways Changes Train Timings for 50 Express and Mail Trains from January 1 2025

गया जंक्शन: नए साल से बदल जाएगी 50 ट्रेनों की टाइमिंग

-धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला परिचालन का समय

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 30 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on

रेल ट्रैक को दुरुस्त किए जाने, सिग्नल प्रणाली को एटोमेटिक किए जाने और ट्रेनों का स्पीड बढ़ाने के साथ एक दूसरे ट्रेनों के परिचालन को सामंजस्य करने के उद्देश्य को लेकर रेलवे ने ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव किया है। गया जंक्शन से होकर लंबी दूरी की चलने वाली करीब 50 एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का टाइम टेबल में बदलाव किया गया। नए साल में एक जनवरी से इसका असर ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों पर पड़ने लगेगा। रेलवे की ओर से एक जनवरी 2025 को ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा। मौजूदा समय का टाइम टेबल (ट्रेन एट ए ग्लांस) का 45 वां एडिशन जारी किया जाएगा। यात्रियों को नए टाइम टेबल के अनुसार ही अपनी यात्रा का शेड्यूल बनाना पड़ेगा ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली 50 ट्रेनें एक जनवरी से नए टाइम से रवाना होंगी।

इन ट्रेनों का टाइम बदला गया

गया जंक्शन से होकर चलने वाली 11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 1 जनवरी से 5:5 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन 5:10 बजे पहुंचती थी। 11428 पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का 5 मिनट समय में बदलाव किया गया है। अब यह 2:30 के बजाय 2:25 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। 12379 अमृतसर- जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रात 8:00 बजे के बजाय 8:05 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। 13010 ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस रात 8:40 की जगह 8:45 बजे और 13009 अप ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस सुबह 4:55 के बजाय 4:50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। 13244 भभुआ- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 7:30 बजे के बदले 7:20 बजे गया जंक्शन आएगी। 12343 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 8:20 की जगह 8:15 बजे, 18104 टाटानगर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस दोपहर 2:00 बजे के बजाय 1: 55 बजे, 21894 पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 3:30 बजे के बजाय 3:20 बजे, 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 10:00 बजे के बजे 9:50 बजे, 22410 गया-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस 9:35 बजे के बजाय 9:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह 22912 शिप्रा एक्सप्रेस 1:35 बजे के बजाय 1:30 बजे, 22500 वाराणसी- देवघर बंदे भारत एक्सप्रेस 9:25 बजे के बजाय 9:15 बजे, 22499 देवघर- वाराणसी बंदे भारत एक्सप्रेस शाम 10:00 बजे के बजाय 7:00 बजे, 12801 पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1:40 बजे के बजाय 1:35 बजे, 13023 हावड़ा- गया एक्सप्रेस 10:55 के बजाय 11:00 बजे, 13024 गया- हावड़ा एक्सप्रेस 12:10 के बजाय 12:05 बजे और 12382 नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 9:10 बजे के बजाय 9:05 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह अन्य ट्रेनों का परिचालन समय में 5 से 10 मिनट का बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें