Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIndian PhD Student Represents India at Cladocera XII Conference in Italy

बनजा प्रकाशिनी ने इटली में अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय की पीएचडी छात्रा बनजा प्रकाशिनी सामंतराय ने इटली के वेरबेनिया में क्लैडोसेरा XII सम्मेलन में अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए। उन्हें इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 4 Nov 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पर्यावरण विज्ञान विभाग, इकोसिस्टम इकोलॉजी लैब के प्रो. राम कुमार के अधीन पीएचडी छात्रा बनजा प्रकाशिनी सामंतराय ने इटली के वेरबेनिया में प्रतिष्ठित क्लैडोसेरा XII सम्मेलन में अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया। सामंतराय को क्लैडोसेरा XII सम्मेलन में भाग लेने के लिए अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) से वित्तीय सहायता मिली। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताय कि यह त्रैवार्षिक अंतरराष्ट्रीय बैठक की 12वीं संगोष्ठी थी, जिसमें क्लैडोसेरा जीवविज्ञान से संबंधित सभी विषयों को शामिल किया गया था। सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, जापान इत्यादि सहित 24 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। सामंतराय ने सभी छात्र प्रतिभागियों के बीच स्टूडेंट बिंगो चैलेंज भी जीता। उन्हें पारिस्थितिकी के प्रख्यात वैज्ञानिकों जैसे कि पीट स्पाक, नेल्सन हेयरस्टोन, जोतारो उराबे इत्यादि के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। इकोसिस्टम इकोलॉजी लैब के क्लैडोसेरा सम्मेलन में भागीदारी ने उष्णकटिबंधीय जूप्लैंकटन अनुसंधान में भारत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने के लिए कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें