बिहार के युवा कनार्टक में करेंगे सांस्कृतिक आदान - प्रदान: कुलपति
भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के अंतर्गत युवा संगम कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि सीयूएसबी को बिहार...
भारत को जानो, भारत को समझो, भारत का बनो, इस संकल्पना को पूर्ण रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में अपना लिया गया है। इसी संकल्प के तहत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा ''एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसका अंतर्गत युवा संगम कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत युवा संगम फेज - 5 कार्यक्रम पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। कुलपति ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत युवा संगम के पांचवें चरण के लिए सीयूएसबी को बिहार राज्य का नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है जो कर्नाटक के आईआईटी - धारवाड के साथ सांस्कृतिक आदान - प्रदान के लिए रोमांचक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। भारत सरकार के इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे राज्य से 22 लड़कियां, 24 लड़के सहित लगभग 50 युवाओं का चयन किया गया है जो बिहार के लगभग सभी जिलों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन युवाओं को लेकर सीयूएसबी अपने साझेदार राज्य कर्नाटक के आईआईटी धारवाड़ जाएगा, जो कर्नाटक का नेतृत्व कर रहा है। कुलपति ने विश्वविद्यालय को बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेवारी मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह परिवर्तनकारी यात्रा छात्रों और युवा पेशेवरों के लिए देश, देशवासियों और स्वयं के बारे में जानने का एक रोमांचक अवसर है इसलिए इस सुनहरे अवसर का लाभ बिहार के युवाओं को उठाना चाहिए। अपनी यात्राओं के दौरान युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्रों - पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी के अंतर्गत बहुआयामी अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, सहायक प्रोफेसर डॉ. सुजीत कुमार, पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम, सहायक कुलसचिव शशि रंजन, तकनीकी सहायक नूर इमाम अली मौजूद रहें। इस कार्यक्रम को लेकर सीयूएसबी में बड़ा उत्साह है और इसकी तैयारी वृहद पैमाने पर चल रही है। इस कार्यक्रम के सुचारु रूप से आयोजन करने के लिए एक विशेष समिति बनाई गई जिसके नोडल ऑफिसर डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा हैं। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि ये युवा 24 नवंबर को कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। वे कुल 5 दिनों तक वहां रहेंगे तथा कर्नाटक के कई क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।