डोभी में भारत जोड़ो अभियान के तहत की गई बैठक
डोभी में भारत जोड़ो अभियान के तहत हुई बैठक में बुद्धिजीवी, किसान और मजदूर संगठन के लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने मौजूदा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हालात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे...
डोभी स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को भारत जोड़ो अभियान यात्रा के तहत की बैठक हुई। इसमें बुद्धिजीवी, किसान संगठन, मजदूर संगठन, अंबेडकरवादी संगठन के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस दौरान बैठक में वक्ताओं ने देश की मौजूदा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हालात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ हिन्दू-मुसलमान की राजनीति कर रहे हैं, और पीछे से सभी कुछ अडानी को सुपुर्द कर रहे हैं। वहीं, बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी आठ दिसंबर को पटना में आयोजित राज्य सम्मेलन में 11 सदस्यीय टीम गया का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर परमेश्वर भाई, जगत भूषण, रामदेव प्रसाद, हरेन्द्र सिंह भोक्ता, रामदेव प्रसाद, मिथलेश निराला, सोमर सिंह भोक्ता, राहुल मांझी, कारू, राम स्वरूप मांझी, आनंद कुमार सहित अन्य कई शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।