बच्चों का स्कूल में नामांकन के लिए महादलित टोला में लगा जागरूकता शिविर
फोटो फतेहपुर, एक संवाददाता। समाज के वंचित वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय

समाज के वंचित वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और शत-प्रतिशत बालिका नामांकन सुनिश्चित कराने को लेकर फतेहपुर प्रखंड की उतरी लोधवे पंचायत के गझंडी महादलित टोला में एससी/एसटी नामांकन शिविर का आयोजन किया गया। पिरामल फाउंडेशन की समृद्धि परियोजना के अंतर्गत आयोजित शिविर में विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही कोई भी बच्चा सामाजिक या आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित न रहे। लोगों के बीच यह संदेश दिया गया। शिविर में गांधी फेलो उदित कुर्मी, कार्यक्रम प्रभारी अरविंद कुमार व गांधी फेलो मजहर रजा द्वारा सामुदायिक संवाद व सहभागिता गतिविधियों के माध्यम से अभिभावकों को स्कूल में बच्चों का नामांकन व शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। शिविर में समुदाय के लोगों ने प्रत्येक बालिका का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराने और शिक्षा को प्राथमिकता देने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
शिविर में मुखिया अभय कुमार ने भी सहभागिता कर समुदाय को प्रेरित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की शैक्षिक योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने पर विशेष जोर देते हुए शिक्षा को जीवन में परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताया और पिरामल फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। शिविर के दौरान अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।