वजीरगंज के पतेड़ में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिये निकली कलश यात्रा
वजीरगंज, एक संवाददाता। पतेड़ में नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा से की गई। हिंदू युवा क्लब

पतेड़ में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा से की गई। हिंदू युवा क्लब व ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत पतेड़ बाजार में स्थापित यज्ञ मंडप से पूजन के बाद सैंकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ पतलगंगा पहुंचकर जल संकल्प जलभरी कर वापस यज्ञ मंडप तक पहुंचे। सरपंच महेश कुमार सुमन ने बताया कि आदर्श ग्राम पतेड़ बाजार में आयोजित महायज्ञ में अयोध्या से आये यज्ञाचार्य पंडित पंकज द्विवेदी द्वारा पूजा - आराधना उपरांत प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे से 10:30 बजे रात्री तक अयोध्या धाम से आयी हुई कथा वाचिका निशु भारद्धाज के द्वारा कथा प्रवचन किया जाएगा। रात्री 11 बजे से 2:30 बजे देर रात तक रामलिला का आयोजन किया गया है। वहीं आगामी 26 अप्रैल को विशाल भंडारा एवं जागरण के साथ महायज्ञ का समापन किया जायगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।