Hindi NewsBihar NewsGaya NewsIn Gurpa due to the storm the tree fell on the railway track and the traction wire was also broken the operation was interrupted

गुरपा में आंधी से पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक पर गिरा व ट्रैक्शन तार भी टूटा, परिचालन बाधित

गुरपा में आंधी से पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक पर गिरा व ट्रैक्शन तार भी टूटा, परिचालन बाधित गुरपा में आंधी से पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक पर गिरा व ट्रैक्शन तार भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 5 May 2021 08:40 PM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। एक संवाददाता

गया-कोडरमा रेल सेक्शन में स्थित गुरपा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को तेज आंधी में पेड़ का उखड़कर रेल ट्रैक पर गिर गया। रेल ट्रैक पर पेड़ गिर जाने से अप और डाउन दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन ढाई घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान अप-डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर फंसी रही।

पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के उप प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि दोपहर में करीब ढाई बजे तेज आंधी से प्लेटफार्म पर स्थित पेड़ की एक विशाल टहनी उखड़कर डाउन फर्स्ट लूप रेल ट्रैक पर आ गिरी। डाउन सेकेंड लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी पर भी पेड़ की टहनी गिर गयी। इसमें रेल ट्रैक्शन तार भी टूट गया। इसके साथ ही इस आंधी में अप रेल ट्रैक पर भी पेड़ की टहनी टूटकर गिर गयी। इससे अप और डाउन दोनों रेल ट्रैक जाम हो गया।

सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूआई के कर्मियों की टोली वहां पहुंची और युद्ध स्तर पर रेल ट्रैक पर गिरे पेड़ की टहनी को काटकर हटाने में जुट गए। इसके साथ ही पहाड़पुर और गझण्डी से ट्रैक्शन विभाग के कर्मी टावर बैगन के साथ गुरपा स्टेशन पहुंचे। रेल ट्रैक पर पेड़ की टहनी हटाने के बाद टूट गए ट्रैक्शन तार की मरम्मत की गयी। रेल कर्मियों के ढाई घंटे के प्रयास के बाद रेल ट्रैक साफ हुआ और ट्रैक्शन तार ठीक हुआ।

ढाई घंटे फंसी रही ट्रेनें

गुरपा स्टेशन पर आंधी से टूटकर रेल ट्रैक पर पेड़ की टहनी गिरने और ट्रैक्शन तार टूट जाने के कारण अप और डाउन दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। उप प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि रेल ट्रैक जाम हो जाने के कारण पटना-हटिया एक्सप्रेस 2 :53 बजे से 5 बजे तक पहाड़पुर स्टेशन पर और ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन 3 बजे से 5:05 बजे तक वंशीनाला में खड़ी रही। इसके अलावे अन्य ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर फंसी रही। उन्होंने बताया कि रेल ट्रैक साफ होने और टूटे ट्रैक्शन टार को ठीक करने के बाद पांच बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें