Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाImamganj Villagers Demand Bridge Boycott Elections Until Fulfilled

पुल नहीं तो वोट नहीं का पैक्स चुनाव में भी पथरा, केबलडीह और हेरहंज के ग्रामीणों ने लिया निर्णय

फोटो न्यूज इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज प्रखंड की सलैया पंचायत के

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 17 Nov 2024 05:27 PM
share Share

फोटो न्यूज इमामगंज, एक संवाददाता।

इमामगंज प्रखंड की सलैया पंचायत के पथरा, केवलडीह और हेरहंज गांव के ग्रामीणों की पुल नहीं तो वोट नहीं की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मांग को लेकर इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया था। इस बहिष्कार को नेता व अधिकारी भूल भी नहीं पाएं हैं और एक बार फिर पथरा, केबलडीह और हेरहंज गांव के ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर पैक्स चुनाव को भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

इमामगंज में तीन दिसंबर को पैक्स चुनाव होना है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बैठक के बाद बताया कि जब तक मोरहर और सोखा नदी पर पुल नहीं बनेगा तब तक हमलोग लोकसभा, विधानसभा, पंचायत और पैक्स चुनाव में वोट नहीं देने का निर्णय लिया है। बताते हैं कि पुल नहीं रहने से हर बार हमलोगों का बूथ पांच किमी दूर सलैया आ जाता है। इससे अधिकांश लोग वोट नहीं दे पाते हैं। इस लिए नदी पर जब तक पुल नहीं बनेगा। तब तक हमलोग किसी भी प्रकार के चुनाव में वोट नहीं देंगे। इस मौके पर नागेश्वर यादव, सीताराम यादव, अस्लम खां, उपेन्द्र राम, राजकुमार राम, मुखदेव यादव,अरूण भारती, मिथलेश दास, जहीर खां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें