बालू उत्खनन करते तीन ट्रैक्टर जब्त, एक चालक गिरफ्तार
इमामगंज पुलिस ने सोमवार को मोरहर और सोरहर नदियों से अवैध बालू उत्खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किए। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य चालक भागने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 Feb 2025 05:51 PM
इमामगंज पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग नदियों से तीन ट्रैक्टर को बालू उत्खनन करते हुए जब्त किया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो ट्रैक्टर चपरी गांव के पास मोरहर नदी से और एक ट्रैक्टर को गंगटी गांव के पास सोरहर नदी से जब्त कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि गंगटी नदी से उत्खनन करते चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। बाकी दो ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर के मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।