पिस्टल के साथ झारखंड का एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास
फोटो, न्यूज इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज पुलिस ने शुक्रवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी
इमामगंज पुलिस ने शुक्रवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास से छापेमारी कर बाइक सवार को एक पिस्टल, चार कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली रही थी कि कुछ व्यक्ति केंदुआ गांव से अवैध हथियार के साथ इमामगंज की ओर जा रहे हैं। केंदुआ- रानीगंज मुख्य सड़क पर छापेमारी की गई। पुलिस ने वहां से एक व्यक्ति को पकड़ा। जांच करने पर उसके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए। गिरफ्तार व्यक्ति अशोक महतो, ग्राम चंद्री, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा, झारखंड का रहने वाला है। उसने हथियार लेकर कहा जा रहा था अब तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पूछताछ की जा रही है। इमामगंज थाने में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।