Hindi NewsBihar NewsGaya NewsImamganj Faces Garbage Crisis Residents Suffer from Odor and Health Risks

इमामगंज स्टेट हाइवे के किनारे और रानीगंज मोरहर नदी में डंप किया जा रहा कचरा

-एसएच 69 और पथरा गांव की मुख्य सड़क के किनारे कचरे के डंपिंग से हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 5 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज नगर पंचायत का गठन के दो साल पूरे हो गए, लेकिन अब तक लोगों को कचरे से निजात नहीं मिली है। नगर परिक्षेत्र में आने वाले बाजार व गावों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इमामगंज और रानीगंज के लोगों से शहरी क्षेत्र का टैक्स भी लिया जा रहा है। कचरे को डंप करने के लिए डंपिंग केंद्र का निर्माण अब तक नहीं कराया गया है। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर कचरे का उठाव कर डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे 69 के किनारे इमामगंज सोहर नदी के पुल के पास और पथरा गांव में जाने वाली पक्की सड़क पर डंप कर दिया जा रहा है। इससे पुल के पास बसे लोगों को दुर्गंध से जीना मुश्किल हो रहा हैं। बुजुर्ग लोगों को सुध हवा और स्वस्थ रहने के लिए सुबह में मॉर्निंग वॉक करने में भी परेशानी हो रही हैं। दूसरी तरफ कचरे के ढेर से सोरहर नदी का अतिक्रमण किया जा रहा है।

कोट

इमामगंज बाजार और गांव से कचरे का उठाव कर सोरहर नदी के पास स्टेट हाइवे के किनारे और रानीगंज बाजार से कचरे का उठाव कर मोरहर नदी के बीच धार में डंप कर किया जा रहा है। कचरे की दुर्गंध ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। रानीगंज बाजार से कचरे के साथ डॉक्टर के क्लिनिकों से निकले अपशिष्ट निडिल (सूई) नदी में कचरे के साथ डंप कर दिया जा रहा है, जिससे नदी में किसी पर्व त्योहार में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सूई चुभने का डर बना हुआ है।

-नागेंद्र प्रसाद, इमामगंज

सुखा और गिला कचरे का डंप रहने से मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे मलेरिया बुखार और डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी हो सकती है। कचरे के गलने के बाद उससे हवा प्रदूषित हो रही है। इससे खासकर वृद्ध लोगों में फेपड़े से संबंधित बीमारी फैल सकती है।

-डॉ. केडी नारायण, फिजिशियन (आयु. )

स्टेट हाइवे किनारे कचरे का डंप किए जाने से काफी दुर्गंध फैल रही है। उस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। मैं और मेरे साथी उस रस्ते पर मॉर्निंग वॉक कारण बंद कर दिए हैं।

शंभू शरण सिंह, पूर्व मुखिया, इमामगंज

सोरहर नदी के पुल के पास नगर पंचायत द्वारा स्टेट हाइवे के किनारे कचरे का डंप किया जा रहा है। कचरे से निकल रही दुर्गंध से परेशानी हो रही है। कचरे फेंके जाने से नदी का अतिक्रमण हो रहा है और नदी का पानी भी गंदा होगा।

-उपेंद्र पासवान, इमामगंज

कोट

कचरा डंपिंग के लिए सीओ के द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं। जिससे डंपिंग केंद्र नहीं बनने के कारण मजबूरी में सड़क पर और नदी में डंपिंग करना पड़ रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी जिला पदाधिकारी और विभागीय सचिव को दो बार दे चुका हूं। इसके बाद भी डंपिंग केंद्र के लिए जमीन मुहैया नहीं कराया जा सका हैं।

-आशुतोष रंजन पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, इमामगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें