Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाImamganj Assembly By-Election Voter Turnout and Party Strategies Ahead of Counting

उपचुनाव: मतदान के बाद हो रही है हरा जीत की चर्चा

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव समाप्त हो गया है। अब गांवों और शहरों में हार-जीत की चर्चा हो रही है। 23 नवंबर को मतगणना होगी, जिसमें 138081 मत पड़े हैं। पार्टियां अपने नेताओं की जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 16 Nov 2024 04:26 PM
share Share

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव समाप्त होने के बाद अब गांव से लेकर शहर तक व चौक चौराहे पर लोग हार जीत की चर्चा हो रही हैं। 23 नवंबर को मतगणना होना है। इधर, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के समीक्षा करने में जुटे हैं। इमामगंज विधानसभा में 138081 मत पड़े हैं। जिसमें 70434 पुरुष और 67647 महिला अपना मताधिकार का प्रयोग किया है। स्थानीय नेता और कार्यकर्ता जातिगत अनुमति वोटरों के आंकड़े के अनुसार गुणा भाग कर जीत दिलाने का फार्मूला बना और बिगाड़ रहे हैं। एनडीए और आरजेडी से जुड़े कार्यकर्ता अपने-अपने नेता का चुनाव जीत का दावा कर रहे है। बहरहाल जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी जितना वोट लाएगा। उस आधार पर दोनों पार्टी के प्रत्याशियों के हार जीत का अंतर सामने आएगा। इस बार गांव के वोटर भी वोट देने से पहले और वोट देने के बाद भी मौन साधे हुए हैं। जिससे एक्जिट पोल भी निकालना मुश्किल हो रहा हैं। यही वजह हो रहा है कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी दबी जुबान से हार जीत पर चर्चा कर रहे हैं। इमामगंज विस उपचुनाव में नौ प्रत्याशी मैदान में रहे। जिसमें एनडीए, आरजेडी और जनसुराज के नेता चुनाव के बाद हार जीत का विशेषलेषण कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें