ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी का पनप रहा धंधा
बंगाल, झारखंड और यूपी की ओर से बिहार आने वाली ट्रेनों में विशेष निगरानी
गया जंक्शन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच के माध्यम से शराब तस्करी का धंधा पनप रहा है। लगातार दो दिनों में आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई में एसी कोच में तस्करी के लिए रखी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। गया जंक्शन आने वाली सिकंदराबाद-गया-पटना एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार को और पलामू एक्सप्रेस के एसी कोच में शनिवार को आरपीएफ टीम की कार्रवाई में अंग्रेजी शराब के साथ दो कर्मी पकड़े गए थे। सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बरामद करीब 30 बोतल अंग्रेजी शराब पारा मिलिट्री कैंटीन से लाई गई थी। पारा मिलिट्री कैंटीन की शराब मिलनी भी एक जांच का विषय माना जा रहा है। इसके साथ ही बंगाल, झारखंड व यूपी की ओर से गया जंक्शन सहित बिहार आने वाली ट्रेनों में विशेष निगरानी की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है ताकि बिहार में शराब की खेप आने पर रोक लग सके।
रेल सूत्रों ने बताया कि एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के एसी कोच में प्राइवेट स्तर पर सफाई कर्मी व बेडरोल कर्मी की तैनाती रहती है। शराब तस्कर इन कर्मियों से सांठ-गांठ कर अवैध तरीके से शराब की तस्करी कराने में लगे हैं। सिकंदराबाद एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-4 में शराब की बोतल भरे बैग के साथ पकड़े गए सफाई कर्मी रमेश कुमार ने स्वीकार किया कि शराब को जहानाबाद में एक व्यक्ति को रिसीव करना था। पुराना सुपरवाइजर राजेश कुमार पासवान द्वारा हटिया स्टेशन पर दो बैग में शराब दी गई थी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जहानाबाद तक पहुंचाने के लिए प्रति बैग दो हजार रुपये मिलते हैं। बैग में रखी 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पलामू एक्सप्रेस का पकड़े गया कोच अटेंडेंट अरविंद प्रसाद (नालंदा जिले के चिकसौरा थाने के फतेहबिगहा गांव निवासी) को भी बरकाकाना में गिरफ्तार किया गया। पलामू एक्सप्रेस भी गया जंक्शन होकर पटना के लिए परिचालित होती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराब बंदी की घोषणा के बाद रेल मार्ग से भी अवैध शराब की तस्करी का धंधा बढ़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।