Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाIIT Patna Expert Discusses Internet of Things at Tikari Polytechnic Lecture

राजकीय पॉलिटेक्निक टिकारी में परिचर्चा का आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक, टिकारी में डीएसटीटीई के मापदंडो के अनुसार व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. राहुल मिश्रा ने इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) और इसके अनुप्रयोगों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आईओटी हमारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 27 Oct 2024 07:18 PM
share Share

राजकीय पॉलिटेक्निक, टिकारी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब में डीएसटीटीई के मापदंडो के अनुसार व्याख्यान का आयोजन किया गया। आईआईटी पटना के डॉ राहुल मिश्रा और उनके सहयोगी आशुतोष कुमार की ओर से व्याख्यान का आयोजन किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ बिधिलाल प्रभाकर के संरक्षण में आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि डॉ. राहुल मिश्रा ने आधुनिक तकनीकी विषय इंटरनेट ऑफ थिंग (आईओटी) और अनुसंधान की जानकारी दी। उन्होंने कहा की इंटरनेट ऑफ थिंग हमारे दैनिक जीवन का भविष्य है। आईओटी जिसे हम अपने जीवन में ऑक्सीजन और रक्त की तरह उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए एक स्मार्ट घर, एक स्मार्ट शहर, एक स्मार्ट परिवहन प्रणाली, चिकित्सा, उद्योग और घरेलू उपकरणों में आईओटी के लिए बहुत सारे अनुप्रयोग हैं। इंटरनेट ऑफ थिंग से सम्बंधित प्रयोगशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को कई तकनीकों की समझ विकसित करने का मौका मिला। व्याख्यान के अंतिम में विधार्थियों ने विशेषज्ञों से सवाल किए। इस दौरान डॉ. राहुल मिश्रा ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया। व्याख्यान में प्राध्यापक प्रो. धर्मेंद्र कुमार, प्रो. विकास कुमार साव, प्रो. गोल्डन कुमार प्रभाकर, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. मो. आजम ने अपनी बातें रखीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें