‘इग्नू’ को हर संभव मदद का भरोसा : दिनेश
गया कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में रविवार को इग्नू अध्ययन केंद्र शिक्षण संस्थान का इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। जुलाई 2019 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राये आदि उपस्थित थे। इंडक्शन मीट की अध्यक्षता व...
गया कॉलेज के प्रेमचंद सभागार में रविवार को इग्नू अध्ययन केंद्र शिक्षण संस्थान का इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। जुलाई 2019 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राये आदि उपस्थित थे। इंडक्शन मीट की अध्यक्षता व उद्घाटन करते हुए गया कॉलेज गया के प्राचार्य दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि गया कॉलेज में संचालित इग्नू शिक्षण संस्थान को हर संभव मदद दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि गया कॉलेज में संचालित इग्नू संस्थान हर साल आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसके लिए इग्नू संस्थान के समन्वयक डॉ रामविलास सिंह को साधुवाद दिया। उन्हें इग्नू संस्थान के संचालन में किसी प्रकार का भी कॉलेज से सहयोग की जरूरत हो तो वह बेहिचक बताएं। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।
मंच का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ रामविलास सिंह ने किया। इस अवसर पर मगध विश्विद्यालय भूगोल विभाग विभागाध्यक्ष प्रो अवध तिवारी, राजनीतिक विज्ञान के अध्यक्ष एहतेशाम खान, प्रो शाहिद रिजवी, प्रो अश्विनी कुमार,प्रो शशिरंजन रस्तोगी आदि ने अपना विचार रखा। धन्यवाद ज्ञापन प्रो किशोर कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।