अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हैं तो 5 तक वापस करें, नहीं तो होगी एफआईआर
अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हैं तो 5 तक वापस करें, नहीं तो होगी एफआईआर, अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हैं तो पांच मई तक वापस...
गया। निज प्रतिनिधि
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के केवल गंभीर और क्रिटिकल मरीजों को ही भर्ती करें। कम गंभीर वालों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में भर्ती कराएं। अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलिंडर रखने वाले 05 मई तक कर दें। नहीं करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर होगी। ये निर्देश डीएम अभिषेक सिंह ने रविवार को कोविड 19 से सम्बंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में दिए। बैठक में मरीजों की अच्छे से देखभाल के लिए एएनएमएमसीएच में गंभीर व क्रिटिकल मरीजो के लिए 10 बेड पर 1 वार्ड अटेंडेंट का प्रस्ताव दिया गया।
मेसर्स कैपिटल ऑक्सीजन कंपनी में जमा कर दें ऑक्सीजन सिलेंडर
डीएम ने कहा कि कुछ लोग अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर घरों में छुपाकर रखे हैं। जो भी व्यक्ति मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए हैं, वे 5 मई तक हर हाल में जमा करें। इसके बाद पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज होगी। निर्देश देते हुए रविवार को डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। सूचना है कि कुछ लोग अवैध ढंग से सिलेंडर रखे हुए हैं। ऐसे सभी लोग 5 मई तक गया-पटना रोड पर कंडी नवादा में स्थित मेसर्स कैपिटल ऑक्सीजन कंपनी में तैनात दंडाधिकारी के समक्ष ऑक्सीजन गैस सिलेंडर सिलेंडर जमा कर दें। 5 मई के बाद गठित धावादल द्वारा छापेमारी की जाएगी। अवैध मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलिंडर पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तहत मुकदमा दर्ज होगा।
आरटीपीसीआर जांच में और तेजी लाएं
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि मगध मेडिकल में आरटीपीसीआर के माध्यम से 904 टेस्ट किये गए। आरटीपीसीआर जांच में और अधिक तेजी लाएं। बैठक में बताया गया की रविवार 2796 लोगों की जांच की गई, जिसमे 395 पॉजिटिव पाए गए व 1077 रिकवर हुए। जिले में ज़िले एक्टिव केस 7482 हैं। कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक संक्रमण हो रहे हैं, वहां मेगा कन्टेनमेंट जोन बनएं। इसे लेकर अपर समाहत्र्ता की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक कर एक दिशा निदेश तय करते उसपर अमल करें। डीएम ने कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी को लेकर निर्देश दिया की सभी डीसीएचसी में आवश्यक सूचनाओं से संबंधित और अधिक बैनर लगाएं। बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, सहायक समाहर्ता, मगध मेडिकल के अधीक्षक व प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।