Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHyderabad CISF Assistant Commandant Passing Out Parade Rajneesh Kumar Achieves 8th National Rank

टिकारी का रजनीश बना असिस्टेंट कमांडेंट

हैदराबाद में सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट के 37वें बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। राजनीश कुमार, जो गुलजाना गांव से हैं, ने सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा-2021 में देश भर में आठवीं रैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 15 Jan 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद में केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सहायक कमांडेंट के 37वें बैच के प्रशिक्षण के समापन पर पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया। परेड के दौरान टिकारी के रजनीश कुमार उर्फ लाल बाबू को सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने प्रशस्ति पत्र सौंपा। कठोर और व्यापक प्रशिक्षण से गुजरने के बाद देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किये गए सहायक कमांडेंट रजनीश टिकारी प्रखण्ड के गुलजाना गांव का रहने वाला है। पासिंग आउट परेड में असिस्टेंट कमांडेंट रजनीश कुमार की मां, भाभी और मामा शामिल हुए। रजनीश की नियुक्ति होने पर गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। घर पहुंच कर बधाई देने का दौरार जारी है। बधाई देने वालों में रजनीश कुमार के चाचा जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, नागेंद्र कुमार, भाई अनीश, पंकज, डब्लू, विष्णु, जितेश, सोनू, समाजसेवी नीतीश कुमार, अमृतेश कुमार, भानू प्रताप सिंह, अखिलेश शर्मा, चितरंजन शर्मा, गुड्डू बाबा आदि शामिल हैं। मालूम हो कि सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा-2021 में गुलजाना के रजनीश ने पूरे देश में आठवीं रैंक प्राप्त की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें