Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHousing Assistant Gautam Kumar Faces FIR for Corruption in Indira Housing Scheme

मोहड़ा में अवैध वसूली मामले में आवास सहायक पर प्राथमिकी

उप विकास आयुक्त ने आवास सहायक को किया बर्खास्त पैसे लेने का

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 17 Jan 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on

मोहड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश यादव ने आवास सहायक गौतम कुमार पर अतरी थाने में प्राथमिकि दर्ज करायी है। आवास सहायक गौतम कुमार का इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि भेजने में पैसे लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस मामले में जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच मोहड़ा बीडीओ मुकेश यादव को करने की जिम्मेदारी दी थी। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद अतरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वायरल वीडियो मामले में उप विकास आयुक्त ने आवास सहायक गौतम कुमार को बर्खास्त करते हुए डीआरडीए कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी और दलालों के बीच हड़कंप मच गया है। उक्त गांव के ग्रामीणों का कहना है कि कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई, लेकिन उसके साथ रहे दो दलालों पर कब कार्रवाई होगी।

कोट

अवैध वसूली मामले में आवास सहायक गौतम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उसे प्रभार से हटा दिया गया है।

-मुकेश यादव, बीडीओ, मोहडा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें