हिन्दुस्तान असर : एक सप्ताह के अंदर छात्राओं को मेडिकल अधीक्षक ने नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान असर : एक सप्ताह के अंदर छात्राओं को मेडिकल अधीक्षक ने नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का किया...
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिच्यूट का निरीक्षण शनिवार को मेडिकल अधीक्षक डॉ हरीशचंद्र हरि ने किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि नर्सिंग ट्रेंनिंग इंस्टीच्यूट का क्लासरूम और हॉस्टल की छत काफी जर्जर है। उन्होंने बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों से भी बात कर हॉस्टल और बीएससी नर्सिंग इंस्टीच्यूट के प्रशासकीय भवन को बनाने में तेजी लाते हुए शीघ्र बनाने की बात कही। संबंधित अधिकारी ने एक माह में तैयार करने की बात कही। इस दौरान अधीक्षक ने इंस्टिच्यूट की प्राचार्या सुजाता सरकार ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि अगले एक सप्ताह के अंदर उन लोगों को रहने के लिए इंस्टीच्यूट के सामने वाले भवन में व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब हो कि ‘हिन्दुस्तान ने शनिवार के अंक में मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की जर्जर छत लगातार गिरने से छात्राओं में भय व्याप्त होने की खबर प्रकाशित की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।