हिन्दुस्तान असर :मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आया एंटी रैबिज वैक्सीन
हिन्दुस्तान असर :मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आया एंटी रैबिज वैक्सीन गुरूवार से पीड़ित मरीजों को दिया जायेगा एंटी रैबिज वैक्सीनप्रतिदिन लगभग दो सौ से ढाई...
हिन्दुस्तान असर :मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आया एंटी रैबिज वैक्सीन
गुरूवार से पीड़ित मरीजों को दिया जायेगा एंटी रैबिज वैक्सीन
प्रतिदिन लगभग दो सौ से ढाई सौ मरीज आते है वैक्सीन लेने
पिछले एक सप्ताह से समाप्त हो गया था वैक्सीन लौट रहे थे मरीज
हिन्दुस्तान में प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुयी थी खबर
फोटो
गया। निज संवाददाता
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में छपी खबर का असर बुधवार को दिखा जब शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1800 वाइल एंटी रैबिज वैक्सीन पटना से आया। वही शहर के जेपीएन अस्पताल में भी और वैक्सीन उपलब्ध कराया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटी रैबिज वैक्सीन नही रहने के कारण कुत्ता काटे हुये मरीज निराश होकर लौट रहे है। यह खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से 20 फरवरी को छापी थी। इस दौरान मेडिकल अधीक्षक ने कहा भी था कि अगले 10 से 15 दिनों में वैक्सीन आ सकती है। लेकिन खबर छपने के कारण यह वैक्सीन महज पांच दिनों के अंदर ही आ गयी। गौरतलब हो कि यहां प्रतिदिन लगभग 200 से 250 मरीज कुत्ता काटने के बाद वैक्सीन लेने आते है। वैक्सीन नही मिलने के कारण लोगों को मेडिकल स्टोर से खरीदकर वैक्सीन लेना पड़ रहा था। हलांकि वैक्सीन के लिए स्टोर से पहले ही पांच हजार का डिमांड बीएमएसआइसीएल को भेजा गया था। वही अस्पताल प्रशासन की ओर से समाप्त होने के बाद बीएमएसआइसीएल को पत्र लिखा गया था।
आज से लोगो को मिलेगा एंटी रैबिज वैक्सीन
गुरूवार से मेडिक्ल कॉलेज में लोगों को एंटी रैबिज वैक्सीन मिलने लगेगा। चिकित्सकों के अनुसार कुत्ते के प्रवृति को देखते हुये कुत्ता काटने के बाद वैक्सीन का डोज दिया जाता है। अगर घरेलू कुत्त ने काटा है जिसे पहले से वैक्सीन दिया गया है वैसे में व्यक्ति को वैक्सीन लेने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर आवारा कुत्ते ने काटा है। इसके पहले वह अन्य लोगों को भी काट चुका है। ऐसे में व्यक्ति को पांच वैक्सीन का डोज लेना होता है। जिस दिन कुत्ता काटा उस दिन पहला डोज इसके बाद तीसरे दिन, सातवें दिन, 14वें दिन व इसके बाद 28 वें दिन वैक्सीन दिया जाता है।
कहते है मेडिकल अधीक्षक
वैक्सीन और अधिक आना चाहिए था। क्योकि जितना वैक्सीन अया है। वह महज कुछ दिन ही चल पायेगा। क्योकि यहां प्रतिदिन लगभग 200 से 250 मरीज एंटी रैबिज वैक्सीन के लिए आते है। ऐसे में यह कब तक चलेगा। और वैक्सीन लिए पुन लिखा गया है। - डा. हरिशचन्द्र हरि, मेडिकल अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।