Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHigh Crowds at Gaya Junction as Devotees Head to Kumbh Mela RPF Enhances Security

कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भीड़, बरती जा रही चौकसी

गया जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ टीम है तैनात -फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 5 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भीड़, बरती जा रही चौकसी

महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की गया जंक्शन पर और ट्रेनों में काफी भीड़ रह रही है। भीड़ के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव सहित जरूरतमंद यात्रियों की सहायता और सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। गया जंक्शन पर बुधवार को यात्रियों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भीड़ को नियंत्रण को लेकर आरपीएफ के एसएसआई अरविंद कुमार सिंह, एएसआई (सीआईबी) चंद्रभूषण पांडेय सहित जवान चौकस रहे। प्लेटफार्मो सहित ट्रेनों में भीड़ के बीच यात्रियों को समझाते हुए भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे। इस दौरान आरपीएफ अधिकारी व जवानों के पसीने भी छूट गए। सुरक्षा की चौकसी के तहत रेल अपराधियों व संदिग्धों पर भी कड़ी नजर और चलती ट्रेनों से उतरने व चढ़ने पर रोक लगाने, कोच के दरवाजे पर बेवजह भीड़ नहीं लगने देने आदि कार्य में जवान जुटे हुए हैं। बताया गया कि इन दोनों तीनों शिफ्ट में विशेष तौर पर आरपीएफ के अधिकारी व जवानों की स्पेशल तैनाती की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग खुद पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें