Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHeroic Rescue at Gaya Junction RPF Saves Woman from Falling Train

गया जंक्शन: पूर्वा एक्सप्रेस से गिरती महिला को जवान ने बचाया

गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया जंक्शन पर सोमवार को 12382 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस से गिर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 16 Dec 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

गया जंक्शन पर सोमवार को 12382 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस से गिर रही एक महिला को आरपीएफ के जवान ने मौके पर सुरक्षित बचा लिया। रेल सूत्रों ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस गया जंक्शन के प्लेटफार्म से खुलकर जा रही थी। ट्रेन के एसी कोच में एक महिला ट्रेन के चलती अवस्था में कोच में चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह ट्रेन में चढ़ नहीं सकी और हैंडल पकडकर ट्रेने के साथ घिसटने लगी। इस स्थिति को वाराणसी से भाया गया होते हुए देवघर जा रही 22500 वंदे भारत एक्सप्रेस का आरपीएफ का ट्रेन एस्कार्ट जवान मुकेश कुमार (झाझा आरपीएफ पोस्ट) ने देखा और तेजी से दौड़कर उक्त महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप के बीच जाने से बचाते हुए प्लेटफार्म की ओर हाथ पकड़ कर खीच लिया। इस तरह महिला सुरक्षित बच गई। वह जवान वंदे भारत एक्सप्रेस में गया से किऊल तक ट्रेन एस्कार्ट के रूप में तैनात थे। वह गया जंक्शन पर ट्रेन आगमन का इंतजार कर रहे थे। इसी क्रम में पूर्वा एक्सप्रेस में यह घटना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें