बेमौसम बरसात से प्याज की फसल को भारी नुकसान
बेमौसम बरसात से प्याज की फसल को भारी नुकसान बेमौसम बरसात से प्याज की फसल को भारी नुकसान बेमौसम बरसात से प्याज की फसल को भारी...
गुरारू। एक संवाददाता
प्रखंड क्षेत्रों में गुरुवार की शाम बेमौसम बारिश से कई किसानों के खेतों में पकी प्याज की खेती नष्ट हो गई है। इससे भारी मात्रा में किसानों को नुकसान हुआ है। कई किसानों ने कर्ज लेकर प्याज की खेती की थी। किसान अखिलेश कुमार, मनोज कुमार ,भोला प्रसाद आदी ने बताया की हम लोगों का प्याज का फसल पक कर तैयार था। उसे हमलोग खेत से निकालने की तैयारी कर रहे थे ।अचानक बारिश के कारण प्याज की खेतों में पानी भर गया जिससे प्याज गल जाता है । वही दुकानदार प्याज का उतना किमत नहीं देते हैं। बोलता है पानी खायल है जल्दी गल जायगा । वही इस बारिश से मूंग एंव सब्जी की फसलों को भी भारी नुक्सान हुआ है। एक किसान मिथलेश प्रसाद ने बताया की एक तो कोरोना महामारी के कारण काम धंधा बंद है उपर से बेमौसम बरसात होने से किसान और परेशान हो गये है। कैसे हमलोग को रोजी रोटी चलेगा कुछ समझ में नहीं आ रहा है। बताते चलें कि प्रखंड तिनेरी, पथरा तरौची गेदबिगहा, कोंची, मलपा, बरोरह, डबूर ,देवकली ,घटेरा आदी गांवों में प्याज की खुब खेती की जाती है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।