Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाHealth and Wellness Center Opens in Pindara Bringing Relief to Local Villages

पिंडरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन, खुशी

पिंडरा में लाखों रुपये की लागत से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इलाज शुरू हो गया है। यह केंद्र पिंडरा, तेतरिया, पछियारी पिंडरा, और अन्य गांवों के लोगों के लिए राहत लाएगा। पहले लोगों को इलाज के लिए कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 22 Nov 2024 07:08 PM
share Share

आमस की सांवकला पंचायत के कटसवा जंगल-पहाड़ के पास सुदूर गांव पिंडरा में लाखों रुपये की लागत से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इलाज शुरू हो गई। इससे पिंडरा के अलावा तेतरिया, पछियारी पिंडरा, कोमलखाप, कटसवा, गोवर्धनपुर आदि गांव-टोले के लोगों में बेहद खुशी है। बनने के बाद महीनों से यह भवन उद्घाटन का वाट जोह रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल से की थी। विधायक ने सीएस से बात कर शीघ्र इलाज शुरू कराने की अपील की थी। इससे पूर्व इन गांवों के लोगों को साधारण इलाज करवाने कई किलोमीटर दूर सीएचसी जाना पड़ता था। रात में बीमार पड़ने पर ग्रामीण चिकित्सक एकमात्र विकल्प थे। सबसे अधिक परेशानी गर्भवतियों को होती थी। सांवकला पंचायत की मुखिया चम्पा देवी व सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने केन्द्र का विधिवत उद्घाटन किया। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचओ व एएनम को ड्यूटी दी गई है। मौके पर मनोज रजक, हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार रंजन, रविन कुमार, संतोष चौधरी, उदय यादव, वसंत ठाकुर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें