नक्सली शरणस्थली चाल्हो पहाड़ी के हाथीदह में बनेगा सिंचाई डैम
एक हजार एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए तैयार हो रहा पीपीआर, शेरघाटी अनुमंडल की चाल्हो पहाड़ी श्रंखला अब गुरुआ प्रखंड के किसान-मजदूरों की खुशहाली का जरिया...
नक्सलियों की पनाहगाह के रूप में कुख्यात शेरघाटी अनुमंडल की चाल्हो पहाड़ी शृंखला अब गुरुआ प्रखंड के किसान-मजदूरों की खुशहाली का जरिया बनेगी।गया और औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित चाल्हो पहाड़ी के हाथीदह नामक स्थान पर सिंचाई डैम बनाने के लिए सोमवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने स्थल निरीक्षण किया है। अधिकारियों की इस टीम के साथ गुरुआ के भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद थे। टीम की अगुवाई कर रहे जल संसाधन विभाग के गया स्थित कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल के गया दौरे के दौरान गुरुआ के विधायक की पहल पर इस मुद्दे को लेकर बातें हुई थीं। मुख्यमंत्री ने भी कृषि से जुड़ी इस योजना के कार्यान्वयन पर हामी भरी थी। उन्होंने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर स्थल निरीक्षण के साथ ही पीपीआर (प्रीलिमीनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट) यानी तैयारी रिपोर्ट तैयार की जानी है। उन्होंने बताया कि पीपीआर मंजूर होने के बाद भौतिक सर्वे किए जाने के साथ डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जानी है। मौके पर मौजूद गुरुआ के विधायक ने बताया कि सिंचाई डैम के निर्माण के बाद गुरुआ प्रखंड की नदौरा और नगमा पंचायत की एक हजार एकड़ से ज्यादा भूमि सिंचित हो सकेगी। सिंचाई साधनों की कमी झेल रहे इस इलाके में प्रस्तावित डैम हरियाली का सबब बनेगा। मौके पर गुरुआ पंचायत समिति के सदस्य नंदकिशोर प्रसाद और जल संसाधन विभाग के जेई सुबोध कुमार आदि भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।