Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHalle-e-Village - Sealing the Sevichak village of Dobhi is just a matter of mine

हाले-ए-गांव- डोभी के सेवईचक गांव को सील करना महज खानापूर्ति

हाले-ए-गांव- डोभी के सेवईचक गांव को सील करना महज खानापूर्ति हाले-ए-गांव- डोभी के सेवईचक गांव को सील करना महज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 May 2021 09:40 PM
share Share
Follow Us on

डोभी। एक संवाददाता

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से गांव देहातों का हाल बुरा है और स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। ऐसे में इसका असर इलाके के गांव-देहात के लोगों पर पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत डोभी का सेवईचक गांव भी कुछ ऐसे ही कहानी बयां करती है। गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। यह खुद बीमारू अस्पताल बना है। परिसर में कुड़े का अंबार लगा है। गांव के लोग बताते हैं कि किराए की मकान में चल रहा यह अस्पताल कोरोना काल में भी गाहे-बगाहे ही खुलता है। यहां दवाएं आदि की कोई सुविधा नहीं है। कभी-कभी जांच व टीका लगाया जाता है।

सेवईचक गांव के सियाराम केशरी, पिन्टू केशरी, विजय गुप्ता आदि बताते हैं कि कोरोना संक्रमण के साथ ही इनदिनों टायफायड का प्रकोप है। हम लोग पिछले दिनों सर्दी बुखार से पीड़ित हो गए थे। इसके बाद निजी चिकित्सकों के सहारे ही अपनी बीमारी ठीक की। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। नतीजन वे लोग अपने बल पर बचाव कर रहे हैं।

इधर गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दर्जनों थी। इसके बाद सेवईचक गांव को पूर्व में कंटेनमेंट जोन में शामिल गया था। फिलहाल गांव में कई पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य भी हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी भी आई है। गांव में एक मरीज की जांच रिपोर्ट 4 मई को पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद वह होम आईसोलेट है। स्थानीय प्रशासन अपनी नाकामियां छुपाने के लिए सोमवार को कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगाकर केवल औपचारिकता पूरी कर ली।

स्थानीय लोग कहते हैं कि जब गांव में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा था तब प्रशासन द्धारा कोई कार्य नहीं कर रहा था। गांव में सेनेटाइजेशन नहीं कराया गया है। वहीं पंचायत सचिव की सुस्ती के कारण गांव में मास्क का वितरण नहीं किया गया है। आमलोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन की धीमी गति से लोग हैरान है। गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित तो कर दिया गया लेकिन इस महामारी में सुविधाएं नहीं मुहैया करायी गयी हैं। बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि गांव में जल्द ही सेनेटाइजेशन का छिड़काव और मास्क वितरण का कार्य कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें