Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाHall e village - People of Jhanjh village are full of rural doctors

हाल ए गांव- ग्रामीण चिकित्सकों के भरासे हैं झांझ गांव के लोग

फोटो न्यूज- बाराचट्टी। एक संवाददाता कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 15 May 2021 06:10 PM
share Share

फोटो न्यूज-

बाराचट्टी। एक संवाददाता

कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसका असर गांव देहात के इलाकों में भी पड़ना लाजमी है। हाल यह है कि गांव देहात के इलाके के लोगों को अपनी स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीण चिकित्सकों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र की आदर्श पंचायत झांझ का झांझ गांव का हाल भी कुछ ऐसा ही है। झांझ गांव प्रखंड के एक मात्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगंज से मात्र सौ मीटर के दूरी पर है। लेकिन केंद्र पर कोई सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को जांच के लिए बाराचट्टी जाना पड़ता है। गांव के अर्जुन मांझी बताते है कि कोरोना संक्रमण के साथ ही इन दिनों टायफायड आदि बीमारियों का भी व्यपाक प्रकोप है। वे खुद पिछले दिनों सर्दी बुखार से पीड़ित हो गए थे। जिसके बाद लगभग 10 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर जांच आदि कराए। वहीं गांव के कई ऐसे लोग हैं जो ऐसी बीमारियों से पीड़ित रहे और गांव स्तर पर ही इलाज करा कर ठीक हुए। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लोगों को कोई लाभ नहीं मिला है नतीजन वे लोग अपने बल पर बचाव कर रहे है। गांव का सेनेटाइजेशन आदि कार्य भी नहीं कराया गया है। वहीं मास्क आदि वितरण की गति भी काफी धीमी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें