गुरुआ : 16 में से 10 पंचायतों में 50 हजार मास्क भेजा गया, नहीं मिली राशि
गुरुआ : 16 में से 10 पंचायतों में 50 हजार मास्क भेजा गया, नहीं मिली राशि गुरुआ : 16 में से 10 पंचायतों में 50 हजार मास्क भेजा गया, नहीं मिली...
गुरुआ। एक संवाददाता
गुरुआ प्रखंड की 16 में से केवल 10 पंचायतों में जीविका समूहों की ओर से 50 हजार मास्क भेजा गया। 50 हजार मास्क बनकर तैयार है। लेकिन पंचायत स्तर से एक भी रुपया का भुगतान नहीं किया गया है।
जीविका कार्यालय के बीपीएम धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि 2.67 लाख मास्क बनाने का लक्ष्य है। इसमें अभी तक जीविका समूह ने एक लाख मास्क बना दिया है। उन्होंने बताया कि गुरुआ प्रखंड की राजन पंचायत में छह हजार, बेलौटी में 25 सौ, चिलोर में पांच हजार, दुब्बा में पांच हजार, गुनेरी में सात हजार, रघुनाथखाप में सात हजार, पकरी में 17 सौ, कोलॉना में दो हजार, गुरुआ में पांच हजार एवं सिमारु में छह हजार समेत 47 हजार 2 सौ मास्क भेजा गया है।
पीएम ने बताया कि अभी तक एक भी रुपया भुगतान नहीं किया गया है। बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान करने का आश्वाशन दिया है। गुरुआ पंचायत की मुखिया कमला देवी, रघुनाथखाप पंचायत के मुखिया मुन्ना लाल विश्वकर्मा, राजन पंचायत के मुखिया परमेश्वर चौधरी ने बताया कि मास्क का पैसा पंचायत में आया हुआ है। पैसा का भुगतान डोंगल सिस्टम से करना है। जीविका समूह को बहुत जल्द राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।