Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGurru BDO wins battle with Corona

गुरारू बीडीओ ने जीती कोरोना से जंग

गुरारू बीडीओ ने जीती कोरोना से जंग गुरारू बीडीओ ने जीती कोरोना से जंग गुरारू बीडीओ ने जीती कोरोना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 7 May 2021 05:50 PM
share Share
Follow Us on

गुरारू। एक संवाददाता

कोरोना से जंग जीतकर गुरारू के बीडीओ योगेन्द्र पासवान जोश के साथ फिर से शुक्रवार से काम पर लौट आये हैं। वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। पूरे तन-मन के साथ फिर से डयूटी कर रहे हैं। विगत 22 अप्रैल को गुरारू में कोरोना जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद 12 दिनों तक बीडीओ होम आइसोलेशन में रहे।

बीडीओ के अनुसार इस दौरान वे आवास पर रहकर ही वर्क फ्रॉम होम की नीति अपनाते हुए जरूरी काम निपटा रहे थे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों की सलाह पर जरूरी दवाएं नियमित रूप से ली। इसके अलावा इस दौरान उनके द्वारा घरेलू उपचार की नीति भी अपनाई जाती रही। बुधवार को कोरोना जांच में उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आया था।

कोरोना को मात देकर लौटे बीडीओ ने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। मनोबल को ऊंचा रखना है और यह मानकर चलना है कि 99 फीसदी से अधिक लोग ठीक हो रहे हैं। मन में नकारात्मक विचार बिल्कुल नहीं लाना है। कुछ आवश्यक उपाय व सावधानी रखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताये गये एहतियात का पालन कर कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने दूसरे लोगों से भी आवश्यक सावधानी बरतने व सरकार की कोराना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें