सीयूएसबी में अंग्रेजी में कैरियर की संभावनाओं पर व्याख्यान
फोटो- सीयूएसबी में कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी व अन्य। टिकारी, निज संवाददाता दीक्षांत व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद
दीक्षांत व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग ने अंग्रेजी में करियर की संभावनाओं पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. केएन सिंह के मार्गदर्शन में डीन और प्रमुख प्रो. विपिन कुमार सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषाओं के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आरके सिंह ने अंग्रेजी में करियर की संभावनाओं पर व्याख्यान देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन्हें आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रखने के लिए कहा। उन्होंने एनईपी 2020 के महत्व और शिक्षण और पाठ्यक्रम में इसके द्वारा बनाए गए अवसरों पर प्रकाश डाला। प्रो. सिंह ने करियर में गतिशीलता पर जोर दिया क्योंकि गतिशील होना ज्ञान का सार है।
अनुष्का और सुमैरा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दूसरे सेमेस्टर की छात्रा अपूर्वा आनंद ने लेखन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए "द पावर ऑफ द पेन" शीर्षक और अंजली आर्य ने वर्ड्सवर्थ की एक कविता डैफोडिल्स सुनाई। गौरव कुमार ने होम शीर्षक से एक कविता सुनाई जो अपनेपन, घर और हमारे भीतर रहने वाले हिस्सों की भावना को संबोधित करती है। विभाग के पूर्ववर्ती छात्र अपराजिता सतपति, अदिति प्रिया, सौरव कुमार, प्रिंस कुमार, निशि कुमारी और स्वाति कुमारी, शिरीन परवीन तथा सुरभी कुमारी ने विश्वविद्यालय में अपने परिवर्तनकारी अनुभव साझा किए। अंत में पूर्ववर्ती छात्रों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।