गुरारू लगातार तीसरे दिन नहीं मिली कोरोना संक्रमित मरीज
गुरारू लगातार तीसरे दिन नहीं मिली कोरोना संक्रमित मरीज गुरारू लगातार तीसरे दिन नहीं मिली कोरोना संक्रमित...
गुरारू। एक संवाददाता : प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को कोविड-19 की जांच में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिले। सबसे अच्छी बात यह है अलग अलग गांवों में 203 लोगों की जांच की गई। इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाए। प्रखंड में लगातार तिसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने से लोगों में खुशी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से खौफ के बीच काफी कम संक्रमितों की रिपोर्ट आम जनों को काफी सुकून है। ग्रामीण पूरी सजगता के साथ मास्क पहनें। लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना को पूरी तरह से मात देने में हर नागरिक अपना योगदान दें। वही युवा एंव ग्रामीण लोग भी कोरोना वैक्सीन लेने में काफी तत्परता दिखा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को घर घर जाकर कोरोना का वैक्सीन लगावाये । हालांकि गुरारू में एक समुदाय ऐसे भी हैं जो कोरोना वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं। उनमें जागरूकता की कमी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।