Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGrand Kalash Yatra Marks Inauguration of New Devi Temple in Bankebazar

देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बांकेबाजार में निकाली गई कलश यात्रा

बांकेबाजार के खपरौंध गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत हुई। भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जो ढोल-नगाड़ों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 18 Jan 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on

बांकेबाजार के खपरौंध गांव में नवनिर्मित देवी मंदिर में माता की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इसको लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व अहले सुबह सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे नवनिर्मित देवी मंदिर पहुंचे और माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए। ढोल बाजे गाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा में झारखंड से आकर्षक झांकी और ताशा बैंड को बुलाया गया था। कलश यात्रा खपरौंध गांव से निकलकर डुमरावां मोड़, बांकेधाम पहाड़ी होते हुए मुख्यबाजार की मड़ावर नदी तट पहुंची। यहां आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जलभरा। तत्पश्चात कलश में जल लेकर कलश यात्रा पूरे गांव का ग्राम भ्रमण करते हुए प्रमुख मार्गों से देवी मंदिर यज्ञ मंडप पहुंची। कलश यात्रा में जय माता की, जय श्री राम, बजरंग बली की जय, हर-हर महादेव आदि धार्मिक गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष उमेश मालाकार ने बताया कि महायज्ञ को लेकर यहां धार्मिक उत्सव परवान चढ़ रहे हैं। 18 से 22 जनवरी तक महायज्ञ का आयोजन होगा। 19 जनवरी रविवार को मंडप पुजन, 20 जनवरी सोमवार को जलाधिवास व अन्नाधिवास, 21 जनवरी मंगलवार को महास्नान, मूर्ति ग्राम भ्रमण शय्याअधिवास, पुष्पाधिवास, मिष्ठानाधिवास, फलाधिवास व 22 जनवरी बुधवार को हवन व पूर्णाहुति व भंडारा एवं रात्रि में भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में भागवत कथा का प्रवचन के साथ रामलीला व रासलीला का आयोजन किया जाएगा। इधर, कलश यात्रा के पूर्व मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गेरुआ वस्त्र धारण कर शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें