विकास शिविर में 451 जरूरतमंद कल्याणकारी योजना से जुड़े
शनिवार को चार पंचायतों में विकास शिविर लगाया गया, जिसमें 451 दलितों को 13 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। बीडीओ अलिषा कुमारी ने बताया कि ईश्रम कार्ड और राशन कार्ड बनाए गए। यह कार्यक्रम बीडीओ, नोडल...

प्रखंड में शनिवार को चार पंचायत के बड़ैला, मानिकपुर, दर्जियाचक व पांती में विकास शिविर लगाया गया। इस मौके पर 451 दलित व महादलितों को सरकार द्वारा संचालित 13 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ अलिषा कुमारी, नोडल पदाधिकारी एलईओ गौतम कुमार व एमओ सुमित कुमार, कल्याण पदाधिकारी वर्षा भारती और बीएओ सोमेश्वर कुमार मेहता की देखरेख में हुई। बीडीओ अलिषा कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के चार पंचायत ढ़ीबर, बरसौना, बहसापीपरा व गजाधरपुर पंचायत कुल 451 लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया। जिसमे 218 लोगों को ईश्रम कार्ड और 39 लोगों को मौके पर राशन कार्ड बनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।