Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGovernment should arrange employment and ration to migrant laborers and poor former minister

प्रवासी श्रमिकों व गरीब को सरकार करे रोजगार व राशन की व्यवस्था:पूर्व मंत्री

प्रवासी श्रमिकों व गरीब को सरकार करे रोजगार व राशन की व्यवस्था:पूर्व मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 16 June 2020 10:58 PM
share Share

पूर्व मंत्री डा. अनिल कुमार ने दो दिनों में कोंच प्रखंड के एक दर्जन गांवों का भ्रमण कर लोगों की जनसमस्याओं से रू-ब-रू हुए। एक सप्ताह पहले करंट से राजमिस्त्री की हुए मौत की घटना पर पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार को मीठापुर गांव में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता की। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ व डीएसपी से बात की। एसडीओ को मृतक के परिजन को आपदा के तहत मिलने वाला चार लाख की राशि मुहैया कराने को कहा। मृतक के परिजन काफी गरीब व असहाय हैं। घर में कमाने वाले कोई भी सदस्य नहीं है। बता दें कि 05 जून को मीठापुर का रहने वाला जितेन्द्र गिरी की मौत मुड़ेरा टोला बैरागी बिगहा गांव में 11 केवी करंट की चपेट में आने से हो गयी थी। इसके अलावा पूर्व मंत्री ने प्रखंड के मडुका, आंती, प्रधाना, पड़रामा, ददरेजी,अदई सहित एक दर्जन गांव का दौरा किया। लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। पूर्व मंत्री ने प्रवासी श्रमिकों को तत्काल रोजगार की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की। वहीं स्थानीय व जिला प्रशासन से गरीब परिवार व प्रवासी श्रमिकों को जल्द राशन कार्ड बनवाकर उन्हें राशन मुहैया कराने और किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध कराने की भी मांग की। पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार के अलावा निजी सहायक संजय कुमार, पूर्व मुखिया मो.गालिब, पूर्व प्रमुख महेन्द्र पासवान, मिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें