Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGovernment Initiatives for SC ST Communities Awareness Campaign in Bihar-Jharkhand

आपके दरवाजे तक पहुंचाई जा रही सरकार की योजनाएं : डीएम

फोटो -फतेहपुर प्रखंड की कठौतिया केवाल पंचायत के गुरपा में आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 15 Nov 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on

अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार की योजनाएं आपके दरवाजे तक पहुंचायी जा रही हैं। हमें जरूरत है सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी योजनाओं की जानकारी रखें। कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जब रहेगी तभी आप उन योजनाओं का लाभ लेने में सफल हो सकेंगे। इसके लिए कर्मियों को भी इसके प्रति उन्हें जागरूक करने में पूरी तरह से तत्पर रहना चाहिए। बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित फतेहपुर प्रखंड की कठौतिया केवाल पंचायत के गुरपा में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने यह बातें कही। डीएम ने कठौतिया केवाल पंचायत में बसे आदिवासी, बिरहोर और मुंडा जनजाति को इस अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका में व्याप्त अंतराल को समाप्त कर जनजातीय क्षेत्रों और समुदायों का समग्र और सतत विकास के बारे बताया है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आज राज्य के जमुई आकर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि भगवान विरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर संपूर्ण देश में यह कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा है। गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के कठौतिया केवाल पंचायत में रहने वाले आदिवासी जाति के लिए यह अभियान प्रस्तावित है।

डीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर आदिवासी जाति के लोगों में जागरूकता पैदा करने के साथ ही योजनाओं से अनुसूचित जनजाति परिवारों को आच्छादित करना मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के तहत आधार कार्ड पंजीकरण, जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाना है। अभियान का मुख्य मकसद जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा व आजीविका में अंतर को कम करना है।

हर क्षेत्र में हर घर के लिए सरकार कर रही काम

डीएम ने कहा कि हर क्षेत्र में हर घर के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। सभी बुनियादी सुविधाएं सभी टोलों में पहुंचाया जा रहा है। पेंशन, स्वास्थ्य, बिजली, जीविकोपार्जन, कृषि बीज सहायता योजना सहित अन्य जो भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हैं आपके दरवाजे तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र में पूरी फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विभिन्न जगहों पर अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बच्चे रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्हें आगे बढ़ाने में भी मदद किया जा रहा है। उन्हें स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की जा रही है।

शिविर में लगाए गए 25 स्टॉल

कार्यक्रम में इस क्षेत्र के समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए 25 स्टॉल लगाए गए थे। डीएम ने सभी स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया है। स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लोगों का उपचार किया गया। राशन कार्ड सिविल में 40 से अधिक आवेदन राशन कार्ड बनाने संबंधित प्राप्त हुए।

आदिवासी महिलाओं ने डीएम का माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे डीएम का स्थानीय आदिवासी जनजाति समुदाय के लोगों ने ढोल-नगाड़े बजा कर व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद डीएम ने विरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। फिर कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मुखिया सारिका कुमारी और संचालन रंजीत साव ने किया। कार्यक्रम में जिला, अनुमंडल व प्रखंड के अधिकारी, कर्मी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें