Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGovernment Initiates Road Construction Under Chief Minister Village Connectivity Scheme in Wazirganj

वजीरगंज के पतेड़ में पांच ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

वजीरगंज, एक संवाददाता। प्रत्येक गांव एवं टोलों को सम्पर्क पथ से जोड़ने के लिये सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत सड़कें बनाई जा रही ह

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 29 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

प्रत्येक गांव और टोलों को संपर्क पथ से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़कें बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में रविवार को वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत् पतेड़ मंगरावां पंचायत में पांच सड़कों का शिलान्यास विधायक विरेन्द्र सिंह ने किया। पतेड़ मंगरावां रोड से तेलबिगहा पथ निर्माण शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि योजना के तहत पूरे विधानसभा में घूम - घूमकर संपर्क पथ बनवाने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में ऐसा एक भी टोला या गांव नहीं छोड़ा जायगा जो संपर्क विहिन है। आज इस क्षेत्र में उक्त सड़क सहित मंगरावां डेल्हा बिगहा से तार तक, चंदन साढ़ से बाजितपुर दलित टोला, बरतारा रोड से किशनपुरा महादलित टोला एवं बसुआ रोड से बसुआ टोला बाबुपुर तक का सम्पर्क सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलित राशि 5 करोड़ 14 लाख रुपये है। इसके अलावे बिते शनिवार को बारी रोड से तिलोरा महादलित टोला सम्पर्क पथ का शिलान्यास किया गया है। इसे जल्द से जल्द निर्माण के लिए कन्हैया कंस्ट्रक्शन को अधिकृत किया गया है। आपलोग अपनी देखरेख में अच्छे से सड़क निर्माण करायें व शिकायत होने पर मुझे सूचना दें। मौके पर क्षेत्र के जिप सदस्य छोटू दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, मदन प्रसाद, मुन्ना जी, शिवबच्चन तिवारी, अभय सिंह, मोहन पासवान एवं संवेदक कन्हैया कुमार, सरपंच महेश कुमार सुमन एवं अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें