बाराचट्टी में नए लाभुकों को राशन कार्ड नहीं मिलने से अब तक सरकारी लाभ से हैं वंचित
बाराचट्टी में नए लाभुकों को राशन कार्ड नहीं मिलने से अब तक सरकारी लाभ से हैं वंचित बाराचट्टी में नए लाभुकों को राशन कार्ड नहीं मिलने से अब तक सरकारी...
बाराचट्टी। एक संवाददाता
नए राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन के कई महीने गुजर जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के ऐसे लाभुकों को नया राशन कार्ड नहीं मिल पाया है। जिस कारण सरकार को खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार की ओर से नया राशन कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। इसके तहत उसे बनाने का कार्य अनुमंडल कार्यालय में चल रहा है।
नए लाभुकों को राशन कार्ड न मिल पाने के कारण उन्हें सरकार की लाभकारी योजना का अब भी इंतेजार है। राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण काल में मई-जून के महीने में मुफ्त अनाज देने की बातें कही गई थी लेकिन राशन कार्ड नहीं मिल पाने के कारण उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि नया राशन कार्ड अबतक बनकर नहीं आया है। इस कारण पॉश मशीन में चढ़े राशन कार्ड के लाभुकों को ही खाद्यान्न योजना का लाभ मिल पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।