ढाई करोड़ की लागत से बनेगा घाघर डैम: अरूण
ढाई करोड़ की लागत से बनेगा घाघर डैम: अरूण
किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधारने के लिए आधारभूत सिंचाई के साधनों को मजबूत करना और समाज के अंतिम वर्ग के लिए काम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। किसान हित को ध्यान में रखकर ही घाघर जैसी बड़ी सिंचाई परियोजना को स्वीकृत कराकर धरातल पर उतारने का काम किया गया है। उक्त बातें जहानाबाद के सांसद डॉ अरूण कुमार ने मंगलवार को मोहड़ा प्रखंड की तेतर पंचायत में बनने वाले घाघर डैम के शिलान्यास के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई परियोजना के तहत 2 कारोड़ 62 लाख की राशि से डैम का निर्माण कराया जाएगा। डैम के निर्माण हो जाने से हजारों एकड़ खेतों का पटवन होगा। इसका लाभ तेतर, चरवारा, बिकैपुर, खेतला, राजबिगहा, ऐर, चरणडीह, बेला, सहजादपुर, मोहनपुर, गनौखर ,गेहलौर, सोनरा इत्यादि गांवों के किसानों को मिलेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन कुमार भारती, मुखिया चुनचुन सिंह, ठाकुर राणा रंजित सिंह, उदित सिंह, रमेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुरेश सिंह प्रणेता, सहायक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभियंता पंकज कुमार के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।सड़क पानी के लिए ग्रामीणों ने सांसद को घेराफोटो -मेल परअतरी। मोहड़ा प्रखंड की तेतर पंचायत के घाघर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क, पानी के लिए मंगलवार को सांसद अरूण कुमार का घेराव किया। ग्रामीण मनी देवी, शांति देवी, मलौती देवी, श्रीकांत मांझी, बृज मांझी,बसंती देवी आदि ने बताया कि 40 घरों के महादलित टोला घाघर में आजादी के बाद से अबतक सड़क और बिजली नहीं पहुंची है। यहां के लोगों को किसी तरह की सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पीने के पानी का सबसे दिक्कत है। गांव में तीन कुंए थे, सभी सूख गए हैं। ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने सड़क निर्माण और पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।