होल्डिंग टैक्स वसूली में पिछड़ा निगम लगा रहा शिविर
होल्डिंग टैक्स वसूली में पिछड़ा निगम लगा रहा शिविरहोल्डिंग टैक्स वसूली में पिछड़ा निगम लगा रहा शिविर
गया नगर निगम होल्डिंग टैक्स वसूली में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पिछड़ा है। इस कारण निगम वार्डवार शिविर लगा रहा है। बुधवार को वार्ड संख्या एक महावीर स्थान सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया। यहां गुरुवार को भी शिविर लगाया जायेगा। इस तरह सभी वार्डों में 28 फरवरी तक शिविर लगेगा। एक अप्रैल से लेकर अब तक मात्र 56 प्रतिशत ही होल्डिंग टैक्स वसूली हो पायी है। पिछले वर्ष 57 हजार से अधिक भवनों से होल्डिंग टैक्स जमा हुआ था। इस वर्ष अबतक महज 46 हजार भवनों से ही होल्डिंग टैक्स जमा हो पाया है। पहले दिन एक लाख दो हजार प्राप्त हुए राजस्व
निगम राजस्व शाखा के सहायक पंकज कुमार ने बताया कि पहले दिन खरखुरा महावीर स्थान के पास सामुदायिक भवन में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन व नये भवन के कर निर्धारण के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान 15 नये भवन के कर निर्धारण के लिए आवेदन आये, जिसका तुरंत निष्पादन कर दिया गया। इस दौरान एक लाख दो हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुयी। इस शिविर में निगम के अमीन रविन्द्र कुमार, दिनेश प्रसाद, प्रमोद सिन्हा के अलावे टैक्स कलेक्टर मनोज कुमार व अनिल कुमार शामिल रहे।
ढाई महीने में 45 हजार घरों से कलेक्शन का लक्ष्य
वर्तमान समय में नगर निगम क्षेत्र में कुल 81 हजार 469 भवन हैं, जिसका होल्डिंग टैक्स लगता है। ऐसे में अबतक महज 46 हजार भवनों से ही होल्डिंग टैक्स वसूल किया गया है। शेष बचे 45 हजार भवनों से होल्डिंग टैक्स वसूलना एक चुनौती है। इसी को लेकर निगम वार्डवार शिविर लगा रहा है, जिससे अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके।
कोट
इस तरह के शिविर लगाने का मुख्य उददेश्य है नये भवनों के टैक्स निर्धारण करना। इसके अलावा जो लोग किसी कारण से होल्डिंग टैक्स नहीं जमा कर पाये हैं। वह सुगमता से अपने वार्ड में ही होल्डिंग टैक्स जमा कर पायें।
- कुमार अनुराग, नगर आयुक्त, नगर निगम, गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।