Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Municipal Corporation Organizes Cleanliness Competition for Schools

नगर निगम अनूठी पहल, स्कूली बच्चों के बीच वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

नगर निगम अनूठी पहल, स्कूली बच्चों के बीच वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम अनूठी पहल, स्कूली बच्चों के बीच वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 21 Feb 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम अनूठी पहल, स्कूली बच्चों के बीच वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

गया नगर निगम विद्यालय स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना, स्वच्छता को उनकी दिनचर्या में शामिल करना और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में गया शहर की रैंकिंग को बेहतर बनाना है। 26 फरवरी को मूल्यांकन के बाद प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यालयों का चयन किया जाएगा। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना इस प्रतियोगिता का है उद्देश्य

इस प्रतियोगिता में गया शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने और स्वच्छता जागरूकता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि बच्चे समाज के भविष्य हैं और उनकी भागीदारी से हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाना और स्वच्छता अभियान का अभिन्न अंग बनाना है। हम सभी स्कूलों, शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह करते हैं कि वे इस पहल में बच्चों को प्रोत्साहित करें।

विभिन्न बिंदुओं पर होगा मूल्यांकन

प्रतिभागी विद्यालयों का मूल्यांकन 26 फरवरी को आए हुए प्रविष्टि और निगम कर्मियों द्वारा की गई जांच के बाद कई मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें

स्वच्छ और सुव्यवस्थित विद्यालय परिसर (कक्षा , गलियारे, खेल के मैदान कचरा मुक्त हों। सही कचरा प्रबंधन (सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए उपयुक्त डस्टबिन की उपलब्धता। किचन गार्डनिंग या खाद बनाने की पहल। छात्रों के लिए अलग-अलग शौचालय , हवादार और रोशनीयुक्त शौचालय सहित विभिन्न बिंदुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा।

कचरे से कला प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि कचरे से कला प्रतियोगिता का भी आयोजन इस दौरान किया जाएगा । बेहतरीन स्वच्छता और स्वच्छता से संबंधित सर्वोत्तम प्रयासों के लिए विद्यालयों को ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में कैसे लें सकते है भाग

लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि अपने विद्यालय को पंजीकृत करें । पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म भरें। विद्यालय में किए गए स्वच्छता अभियानों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड करें। विद्यालयों की स्वच्छता प्रतियोगिता में प्रदर्शन को नगर निगम द्वारा स्कूलों की सैनिटेशन सर्टिफिकेशन में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ ट्यूलिप प्रोग्राम के लिए नामांकित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें