Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Junction Train Cancellations Cause Passenger Distress as Mahakumbh Special Operates

गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द, यात्री रहे परेशान

गया जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस को रद्द करने से यात्रियों में काफी परेशानी हुई। महाकुम्भ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थी, लेकिन आम यात्री परेशान रहे। रेलवे ने महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 12 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द, यात्री रहे परेशान

गया जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का बुधवार को रद्द कर दिए जाने से यात्री काफी परेशान रहे। हालांकि गया जंक्शन पर महाकुम्भ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं सहित यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही। महाबोधि एक्सप्रेस का।परिचालन रद्द रहने से गया जंक्शन पर यात्रियों के बीच परेशानी बनी रही। यह ट्रेन गया जंक्शन से प्रतिदिन दोपहर दो बजे दिल्ली के लिए चलती है। आये दिन इस ट्रेन में यात्रियों की बाढ़ रहती है। आये दिन इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने महाबोधि क्लोन के रूप में भी एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया। गया जंक्शन के 4-5 नम्बर प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य को लेकर फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन गया से स्थगित कर दिया गया है।

रेल सूत्रों ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गया जंक्शन से प्रयागराज के लिए महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन का परिचालन कराया गया। इसके कारण महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली। लेकिन आम रेल यात्री परेशान रहे।

लेट से चली राजधानी एक्सप्रेस

गया जंक्शन से होकर चलने वाली नई दिल्ली -हावड़ा, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेने बुधवार को घंटो लेट से चली।इसके कारण यात्री परेशान रहे। नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस बुधवार को चार घण्टे लेट से गया जंक्शन पहुंची। इसी तरह नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घण्टे, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस तीन घण्टे 10 मिनट, नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 5 घंटे,जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 4 घंटे, नई दिल्ली-सन्तरगाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 घंटे लेट से चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें