गया जंक्शन: स्टेशन परिसर में सड़क का पक्कीकरण कार्य शुरू
-विश्वस्तरीय स्टेशन पुनर्निर्माण के तहत बनाई जा रही सड़क -डीडीयू रेल मंडल
गया जंक्शन परिसर में रेल यात्रियों की यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व से खराब सड़क का कालीकरण के तहत पक्कीकरण निर्माण कार्य शुरू किया गया है। गया जंक्शन का विश्वस्तरीय स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य योजना के माध्यम से रेल यात्रियों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विश्वस्तरीय स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य से जुड़े केपीसीएल कंट्रक्शन कम्पनी के जनरल मैनेजर बीके सिंह खुद निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद रहकर मॉनिटरिंग करते रहे। डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम भी गया आगमन के दौरान बुधवार को सड़क पक्कीकरण निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही संवेदक बबन सिंह को निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्देश दिया। गया जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार से कुछ दूर हटकर जीआरपी थाना होते हुए गुजरी मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय रहने के कारण यात्रियों व वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ रहा था। निरीक्षण के दौरान डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में कंट्रक्शन कम्पनी के माध्यम से सड़क का पक्कीकरण निर्माण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।