Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya Junction Revamp Expansion of Platforms for World-Class Station Facility

गया जंक्शन : प्लेटफार्म 6-7 पर विस्तारीकरण का कार्य शुरू

पुनर्विकास ------------------ -विश्व स्तरीय स्टेशन भवन निर्माण के तहत प्लेटफार्म का किया जा रहा विस्तारीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 24 Nov 2024 07:15 PM
share Share

पुनर्विकास ------------------

-विश्व स्तरीय स्टेशन भवन निर्माण के तहत प्लेटफार्म का किया जा रहा विस्तारीकरण

-सात नंबर प्लेटफार्म पर वाहनों का आवागमन की भी व्यवस्था रहेगी उपलब्ध

-निर्माण कार्य को लेकर प्लेटफार्म से हटाए गए 11 खान-पान के स्टाल

-प्लेटफार्म के ऊपरी तल्ले पर देश-विदेशों के यात्रियों के लिए होगा रेस्टोरेंट व कफ्टी एरिया की सुविधा

-विभागीय अधिकारियों की टीम निर्माण कार्य का लिया जायजा, 27 को पहुंचेंगे रेलवे के जीएम

-फोटो

गया, हिन्दुस्तान संवाददाता।

गया जंक्शन का पुनर्विकास योजना के तहत प्लेटफार्म 6-7 पर विस्तारीकरण का कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया है। विश्व स्तरीय स्टेशन भवन निर्माण के तहत प्लेटफार्म का विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। विस्तारीकरण का कार्य पूरा होने के बाद सात नंबर प्लेटफार्म पर भी वाहनों का आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। प्लेटफार्म के ऊपरी तल्ले पर देश-विदेशों के यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट व कफ्टी एरिया की सुविधा मिलेगी। रविवार को निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने से पहले निर्माण कार्य को सही तरीके से पूरा कराने के लिए प्लेटफार्म से 11 खान-पान स्टाल को हटा दिया गया है।

विभागीय अधिकारियों की टीम ने निर्माण कार्य को देखा

प्लेटफार्म संख्या छह और सात पर किए जा रहे विकास कार्य की शुरुआत रविवार से की गई है। रेल ट्रैक पर जेसीबी को लगाया है। पुराने प्लेटफार्म को हटाकर उच्च क्षमता का प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इन प्लेटफार्मों पर यात्री शेड के बजाय छत होगी। इन कार्यों की शुरुआत के अवसर पर रेलवे निर्माण शाखा के सहायक अभियंता सुधीर शर्मा, कंट्रक्शन विभाग से इंजीनियर संजय कुमार सिन्हा, केपीसीएल के जनरल मैनेजर बीके सिंह, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) लोकेश कुमार ने कार्य स्थल का मुआयना किया। बताया गया कि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह 27 नवंबर को गया आएंगे। इन प्लेटफार्मों के विस्तारीकरण को लेकर ही 24 नवंबर से 7 जनवरी तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण ही गया-पटना और गया-कियूल सेक्शन की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें