मेगा ब्लॉक कल से, यात्रियों के लिए नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था
-गया-पटना सेक्शन के 18 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द -रेलवे ने अब तक
विश्वस्तरीय बनाने के लिए गया जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसको लेकर छह और सात नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण किया जाना है। विस्तारीकरण कार्य को लेकर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है। 24 नवंबर से 7 जनवरी तक मेगा ब्लॉक के कारण गया-पटना सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। गया-पटना सेक्शन की 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। आठ मेमू ट्रेनों का परिचालन गया जंक्शन के बजाय चाकंद स्टेशन से पटना के लिए किया जाएगा। गया-पटना-गया मेमू ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ चाकंद स्टेशन से ही किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे ने अधिसूचना जारी की है। गया जंक्शन से चाकंद तक यात्रियों को आने-जाने के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। बताया गया कि रेलवे ने अब तक गया-चाकंद के बीच बस चलाने का भी निर्णय नहीं लिया है। यात्रियों को पटना रूट पर जाने के लिए 10 किमी दूर चाकंद स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़नी होगी। गया-पटना रूट पर प्रति दिन करीब 15 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। गया-चाकंद के बीच ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ जाएगी। ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए रेल प्रशासन ने अब तक जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित नहीं किया है।
24 नवंबर से 7 जनवरी तक बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें
गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए जाने के कारण 24 नवंबर से 7 जनवरी तक ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। गया के बजाय चाकंद से पटना के बीच आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनो में गाड़ी संख्या 03275-03276, 03337-03338 03365-03340 और 03373-03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर शामिल हैं। 23 नवंबर से 4 जनवरी तक गाड़ी संख्या 14260 और 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले डीडीयू जंक्शन में किया जाएगा। 24 नवंबर से 5 जनवरी तक गाड़ी संख्या 14259 और 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस गया के बदले डीडीयू जंक्शन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। 25 नवंबर से 6 जनवरी तक गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले मानपुर में किया जाएगा। 26 नवंबर से 7 जनवरी तक गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले मानपुर से किया जाएगा। 23 नवंबर से 4 जनवरी तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में किया जाएगा। 24 नवंबर से 5 जनवरी तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जाएगा। शुक्रवार से 5 जनवरी तक गाड़ी सं. 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापना पटना में किया जायेगा। 24 नवंबर से 7 जनवरी तक गाड़ी सं. 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ इस्माइलपुर के बजाए पटना से किया जाएगा।
बदले गए रूट से परिचालित होने वाली ट्रेनें
03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 नवंबर से 6 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जाएगा। 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 नवंबर से 1 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा। 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 नवंबर से 3 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जाएगा। 13243-13244 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का परिचालन निर्धारित तिथि तक परिवर्तित मार्ग वाया पटना-आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा।14223-14224 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी। 18623-18624 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 23 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जाएगा।
24 नवंबर से 7 जनवरी तक परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें
03336 गया-पटना मेमू, 03353 पटना-गया मेमू, 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू, 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू,03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल, 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल, 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसी तरह 03313 राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवंबर से 6 जनवरी तक, 03314 गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर से 7 जनवरी तक, 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 24 नवंबर से 8 जनवरी तक, 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 23 नवंबर से 7 जनवरी तक, 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 24 नवंबर से 8 जनवरी तक परिचालन रद्द रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।