गया जंकशन: प्लेटफार्म नंबर 6-7 का काम पूरा, सुचारू होगा ट्रेनों का परिचालन
-सात जनवरी से मेगा ब्लॉक हटाये जाने के बाद गया-पटना सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन
गया जंक्शन पर 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म का प्रारंभिक स्तर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 24 नवंबर से जारी मेगा ब्लॉक को सात जनवरी से हटाया लिया जाएगा। मेगा ब्लॉक हटाये जाने के बाद 8 अगस्त से गया-पटना सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से सामान्य हो जाएगा। एक सप्ताह पहले से इस ट्रैक पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन निर्माण कराए जाने के तहत ही 6 और 7 नंबर प्लेटफार्मो का विकासात्मक कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे केसीपीएल (कमला-आदित्य कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड) कंट्रक्शन कंपनी ने 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म का कार्य अपने निर्धारित लक्ष्य सीमा के अंदर पूरा कर लिया है। रेलवे के लिए यह एक सराहनीय कार्य माना जा रहा है। 6-7 नंबर प्लेटफार्म पर विकासात्मक कार्य के तहत कॉन्कोर्स निर्माण के लिए 28 बड़ा पिलर का निर्माण पूरा कर लिया गया। साथ ही 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म पर यात्री शेड, बाथरूम, शौचालय, फर्श प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने के लिए सीट आदि बनकर तैयार हो रहा है। कंट्रक्शन कंपनी ने कार्य पूरा होने की सूचना रेलवे मुख्यालय को उपलब्ध करायी है। अब रेलवे मेगा ब्लॉक को हटा लेगी। इन कार्यों का निर्माण कार्य के लिए 24 नवंबर से 7 जनवरी तक मेगा ब्लॉक लगाया गया था। मेगा ब्लॉक के कारण गया- पटना सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित रहा। वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, भभुआ- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, गया -आनंद विहार एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि कॉलोन एक्सप्रेस, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन बदले रूट से किया गया। साथ ही गया से पटना के बीच चलने वाली कई मेमू ट्रेनों को गया के बजाय चाकंद स्टेशन से परिचालन कराया गया। इतना ही नहीं गया-किऊल सेक्शन पर चलने वाली कई ट्रेनों का भी परिचालन रद्द किया गया था। मेगा ब्लॉक के समाप्त होते ही सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।