गया जंक्शन: आज से होगा प्लेटफार्म नंबर 4-5 से ट्रेनों का परिचालन
-विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत प्लेटफार्मो व रेल ट्रैक का किया जा रहा

गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार और पांच पर विस्तारीकरण का काम पूरा हो गया। शुक्रवार से दोनों प्लेटफार्म से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। बुधवार को चार-पांच नंबर प्लेटफार्म का ट्रैक का डीजल इंजन चलाकर ट्रायल किया गया था। विस्तारीकरण काम को पूरा कराने के लिए कंट्रक्शन विभाग ने 21 जनवरी से 6 मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया था। इन प्लेटफार्मो पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था। सात मार्च के बाद से दोनों रेल ट्रैक पर नियमित रूप से परिचालन शुरू कराने को लेकर विस्तारीकरण के तहत रेल ट्रैक सहित यात्री सुविधा से संबंधित प्लेटफार्म का फर्श, यात्री शेड, यात्रियों को बैठने के लिए सीट, पेयजल सुविधा के लिए वाटर बूथ आदि काम पूरा कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।